बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- जिला पंचायत सभागार में डीएम श्रुति की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर कानून एवं शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रामलीला समिति एवं मां काली की शोभायात्रा की आयोजन समिति सहित अन्य लोग मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा। साथ ही कोई भी गैर परंपरागत आयोजन न किया जाएग। पूर्व की भांति ही रामलीला एवं शोभायात्रा का आयोजन करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित एसडीएम से कहा कि आयोजन से पूर्व शोभायात्रा का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर लें। रास्ते में पड़ने वाले जर्जर तारों को सही कराया जाए। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए, सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर आयोजनकर्ताओं को दिए गए निर्देशों से समय-समय पर अवगत कराते रहें। शोभायात्रा में पूर्व की भांति ही व्यवस्था कराई जाए।...