देवघर, अगस्त 30 -- जसीडीह प्रतिनिधि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेनें आगामी पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे के अनुसार 05060 लालकुआं-कोलकाता पूजा स्पेशल 4 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक कुल 10 फेरे लगाएगी। यह प्रत्येक गुरुवार 25 सितंबर को छोड़कर दोपहर 13:35 बजे लालकुआं से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं 05059 कोलकाता-लालकुआं पूजा स्पेशल 6 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक 10 फेरे लगाएगी। यह प्रत्येक शनिवार 27 सितंबर को छोड़कर सुबह 5 बजे कोलकाता से खुलेगी और अगले दिन 15:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन पूर्व रेलवे के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तर...