बोकारो, जनवरी 23 -- बोकारो। सरस्वती पूजा को लेकर सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो में गुरुवार को एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस के जवानों को पूजा व विसर्जन के दौरान किसी भी आपातकाल से निपटने की ट्रेनिंग दी गयी। इस दौरान जवानों को दंगा विरोधी हालात पर काबू करने के तरीके भी बताये गये। दंगा निरोधी वाहन के साथ-साथ अग्निशमन दस्ता, सभी तरह की तैयारी के बारे में बताया गया। मौके पर सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...