नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्व-त्योहारों का आनंद लेने को गुरुवार को नैनीताल सैलानियों से गुलजार रहा। दुर्गा पूजा पंडालों में पर्यटकों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। साथ ही नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाया। अचानक बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति भी रही। तल्लीताल, मल्लीताल और माल रोड क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने लगातार मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। यातायात दबाव अधिक होने से कई पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह भी तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...