पटना, अगस्त 26 -- दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व पर 20 सितंबर से 30 नवंबर तक दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए लोक-निजी भागीदारी के तहत बसों का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए एक सितंबर से ऑनलाइन सीट बुकिंग शुरू होगी। बिना ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों को बस में ई-टिकटिंग मशीन से टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। सभी बसों पर बीएसआरटीसी का लोगो स्टीकर या पेंट से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। बिहार में आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान अंतरराज्यीय बस परिचालन को सुगम बनाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। फुलवारीशरीफ स्थित निगम परिसर में प्रशासक अतुल वर्मा की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि अगले महीने सितम्बर में सभी बस चालकों और संवाहकों को प्रशिक्षण दिया...