सुल्तानपुर, सितम्बर 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता त्योहारों, विशेषकर दुर्गा पूजा, दशहरा, और दीपावली के दृष्टिगत जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजित की गई। इसमें जिला सुरक्षा संगठन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कुंवर अनुपम सिंह ने त्योहारों के समय भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और संवेदनशीलता वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम ...