पाकुड़, अक्टूबर 13 -- महेशपुर। दुर्गापूजा एवं लक्ष्मी पूजा के बाद अब दीपावली एवं काली पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में प्रतिमाओं एवं पूजा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटे होने तथा बंग्ला समुदाय के लोगों की प्रखंड में अच्छी-खासी संख्या होने के कारण यहां काली पूजा धूमधाम एवं खास महत्व के साथ मनाई जाती है। प्रखंड के मां आनंदमयी काली मंदिर, राजबाड़ी, कंकाली आश्रम, राखालकाली, गढ़बाड़ी, बड़कियारी, असकंधा समेत कई जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा समारोह पूर्वक मनाई जाती है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में मां काली की पूजा, राजाओं के शासनकाल (लगभग सौ वर्षों) से अनवरत होती आ रही है। वहीं दूसरी ओर दीपावली को लेकर लोग अपने-अपने घरों में रंग-रोगन कराने के कार्य में जुटे हुए ...