छपरा, अगस्त 26 -- छपरा और जलना के बीच साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार को रवाना होगी दशहरा, दीवाली, छठ आदि त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते ट्रेन चलाया जा रहा छपरा, हमारे संवाददाता। दशहरा दीपावली व छठ में प्रदेश से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन त्योहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना विशेष गाड़ी का संचालन जालना से 27 अगस्त से 26 नवम्बर तक व छपरा से 29 अगस्त से 28 नवम्बर, तक 14 फेरों के लिए बढ़ा दिया है । 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी को 27 अगस्त से 26 नवम्बर,तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे होते हुए बलिया से 03.45 बजे खुल...