सोनभद्र, सितम्बर 20 -- बीजपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को आगामी त्यौहार रामनवमी, दशहरा, दीपावली के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। बीजपुर परिक्षेत्र में फुट मार्च कर शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। वही क्षेत्र में जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडालों, रामलीला का मंचन आदि स्थानों पर अगलगी की सुरक्षा, आने जानें का अलग-अलग रास्ता, उचित स्थानों पर वाहन खड़ा करें आदि के लिए कहा गया। कार्यक्रम के दौरान वालिंटियर मौजूद रखने आदि की भी मुक्कमल व्यवस्था समितियों को करने केलिए कहा गया। क्षेत्र के जनमानस से अपील किया की अफवाहों पर ध्यान न दें। कहीं मोबाइल या समाज में कोई अफवाह फैलाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, न कि उनकी बातों में आकर कोई गलत कद...