लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। त्योहारी सीजन के बीच रविवार को पीसीएस प्री की परीक्षा ने लखनऊ से बाहर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चारबाग और (एनआर) और लखनऊ जंक्शन (एनईआर) स्टेशनों से चलने वाली अधिकतर ट्रेनों में 12,13 और 14 अक्तूबर की तारीखों में सीटें नहीं हैं। कुछ में वेटिंग लिस्ट 30 से ऊपर है। इन्हीं तारीखों में बिहार, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई रूट की तरफ से आने के लिए सीट नहीं है। बिहार के लिए तत्काल में भी टिकट नहीं सबसे ज्यादा मारामारी बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में है। इस रूट पर चलने वाली अवध-असम, गरीब रथ, दरभंगा एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, ग्वालियर-बरौनी और न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में तो तत्काल में भी टिकट नहीं है। वैशाली, अरुणांचल, राप्तीसागर, बाघ एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल, किसान एक्सप्रेस और न...