चाईबासा, अक्टूबर 11 -- चाईबासा,संवाददाता। आगामी धनतेरस, दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर चाईबासा नगर में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेन्द्र कुमार ने की। बैठक में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा, जिसने पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र नगर की प्रमुख समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और आवश्यक सुझाव प्रदान किए। त्योहारों के दौरान बाजार एवं मुख्य सड़कों पर यातायात की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। चैंबर ने यातायात कर्मियों की पर्याप्त तैनाती, निर्धारित पार्किंग स्थलों का चिह्नित करने, नो-पार...