चंडीगढ़, अक्टूबर 13 -- सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से 2 एके-47 राइफलें और मैगजीन बरामद की हैं। इसके अलावा एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। यह सब एक पैकेट में पैक करके छुपाए गए थे। यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी। इसके जरिए त्योहारी सीजन में पंजाब में आतंकी साजिश को अंजाम दिया जाना था। बरामद हुए हथियारों को अमृतसर के स्टेट ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सैल अमृतसर और बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी किए गए थे। तस्करों की पहचान करने और इस तस्करी नैटवर्क के पीछे के लोगों व संबंधों का खुलासा करने के लिए आग...