गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुड़गांव से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी से ही सीटें भर गई हैं। दिवाली और छठ पूजा का त्योहार नजदीक आते ही, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख शहरों में जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। कई ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट 50 से 100 तक पहुंच गई है। दरअसल, इस बार दिवाली 22 अक्तूबर को मनाई जाएगी, जिसके कुछ ही दिनों बाद छठ पर्व है। गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-37, दौलताबाद, कादिपुर, मानेसर, फरुखनगर में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं, जो इन त्योहारों पर घर जाते हैं। यही वजह है कि त्योहारों से पहले ही सभी ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई भी कंफर्म सीट नहीं बची है। इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ गुड़गांव (गुड़ग्रा...