किशनगंज, सितम्बर 11 -- किशनगंज। संवाददाता सितंबर माह से पर्व त्योहार शुरू हो रहे है। नवरात्र भी इसी माह से शुरू होगा। इसे लेकर थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतेंगे।। बुधवार की शाम क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सागर कुमार केस की समीक्षा के दौरान यह निर्देश थानाध्यक्षों को दे रहे थे। लगातार तीन घंटे तक चली बैठक में एसपी ने कहा कि इसी माह से नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। थाना क्षेत्र में पूजा पंडाल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। बड़े पूजा पंडालों में विशेष रूप से चौकसी बरती जानी है। पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। माहौल बिगाड़ने वालों को थानाध्यक्ष पहले से ही चिन्हित करेंगे। थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ानी है। एसपी ने केस की समीक्षा में अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं को चिन्हित किया। थानावार कांडों की की गई...