अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या संवाददाता। त्योहारी सीजन में राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ चीनी भी वितरित किया जाएगा। यह चीनी केवल अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगी। सरकारी सस्ता गल्ला दुकान से खाद्यान्न वितरण के लिए आपूर्ति विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। आपूर्ति विभाग के खाद्य आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी की ओर से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से सितंबर माह में 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच खाद्यान का वितरण किया जाएगा। नियम के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल अर्थात कुल 35 किलोग्राम राशन दिया जाना है। वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाएगा। विभाग की ओर से बरसात और बाढ़ मद्देनजर राशन कार्ड धारकों को तीन महीने ...