देहरादून, अक्टूबर 13 -- मसूरी कोतवाली में आयोजित बैठक में आगामी त्योहारों के दौरान नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, शांति, सुरक्षा एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए। सोमवार को कोतवाली में सीएलजी सदस्यों एवं क्षेत्र के सम्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आगामी त्योहारों में पुलिस प्रशासन पूर्ण सतर्कता के साथ जनता की सेवा में तत्पर रहेगा। त्योहारों में पुलिस कारोबारियों व जनता के साथ खड़ी है । उन्होंने सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे सहयोग और भाईचारे की भावना के साथ त्योहार को मनाए। चौहान ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, धार्मिक स्थलों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस गश्त को बढ़ाने एवं साइबर अपराधों व अफवाहों से बचाव के लिए जन ...