अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन को लेकर फूड विभाग ने शुक्रवार को जनपद भर में छापेमारी की। फूड विभाग की टीम ने हजारों लीटर सरसो तेल व रिफाइंड को सीज किया। 20 से अधिक नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पनीर, दूध, घी, मिठाई, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, खोया, सूगर ड्राइ कैंडी के कुल 20 नमूने संकलित किए गए। जांच अभियान में महेन्द्र सिंह, अनुज कुमार, प्रमवीर सिंह, त्रिभुवन नारायण, प्रियेश सिंह, श्वेता चक्रवर्ती, आशीष गंगवार, नेहा एवं सुनील शर्मा सहित कई अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही। छापेमारी अचलताल, घुडिया बाग, देहलीगेट, सराफा बाजार, रामघाट रोड, उदय सिंह जैन रोड, अचल, क़िलाट गंज एवं क्षेत्रों में की गई। विभिन्न प्रतिष्ठानों से 613 लीटर सरसों का तेल, 204 लीटर रिफाइंड तेल, 180 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 27...