लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। ओवरब्रिज निर्माण के लिए केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग को अभी बंद नहीं किया जाएगा। इसे अक्तूबर के अंत या फिर नवंबर शुरुआत में बंद किया जाएगा। सेतु निगम ने यह निर्णय त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया है। विभाग का कहना है कि दशहरा, दीवाली और छठ में लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के एक हिस्से को रेलवे क्रासिंग के ऊपर से बनाया जाना है। इसके लिए पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। अक्तूबर की शुरुआत में क्रासिंग को बंद कर इसके ऊपर के हिस्से में निर्माण शुरू किया जाना था। इसके लिए क्रासिंग को बंद करने के लिए विभाग ने अनुमति भी ले ली। इससे पहले केसरीखेड़ा और कृष्णानगर की तरफ से आने-जाने वाले लोगों को वैकल्पिक मार्ग दिया जाना है। रेलवे लाइन क...