बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली। एडीजी जोन रमित शर्मा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जनशिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस), आगामी त्योहारों की सुरक्षा, महिला सुरक्षा, फुट पेट्रोलिंग और साइबर अपराध से निपटने पर चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में एडीजी रमित शर्मा ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अधिकारियों के कार्य का वास्तविक पैमाना होगा। झूठी या भ्रामक रिपोर्ट देने वाले जांच अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार और संतुष्टि सुनिश्चित करना प्राथमिकता में रहे। महिला सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए एडीजी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता ...