विकासनगर, जून 9 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी को सीएचसी में उच्चीकृत करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि कार्यवाही नहीं होने पर क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन में बताया कि राज्य गठन के 25 साल बाद भी पीएचसी को उच्चीकृत नहीं किया गया है। जबकि इस अस्पताल में जौनसार बावर के अन्य अस्पतालों से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। वर्ष 2016-17 में युवा मंच संगठन ने पीएचसी को सीएचसी में उच्चीकरण के लिए आंदोलन भी किया था। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस मांग को रखा गया था, लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र में तहसील त्यूणी के पचास से अधिक राजस्व ग्राम, तीस मजरे, ख...