विकासनगर, अगस्त 17 -- टौंस नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। टौंस के उफान और बहाव से नया बाजार, गुटियाखाटल बस्ती पर खतरा मंडराने लगा है। तहसील प्रशासन और थाना पुलिस ने नया बाजार, गुतियाखाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आबादी क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। लोगों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क किया गया है। लगातार हो रही बारिश से पावर नदी और टौंस नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टौंस नदी किनारे बसा नया बाजार गुतियाखाल को खतरा बढ़ गया है। नदी का बहाव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की नींव का छू रहा है, जिससे इन भवनों को खतरा पैदा हो गया है। थाना पुलिस ने बाजार में मुनादी कर लोगों को अलर्ट रहने, नदी से सटे भवनों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही आ...