मथुरा, जनवरी 21 -- वृंदावन। परिक्रमा मार्ग स्थित सुदामा कुटी आश्रम के शताब्दी महोत्सव एवं जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के जयंती महोत्सव अंतर्गत कुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य 11वें दिन आयोजित संत विद्वत सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए संत महात्माओं ने संत सुदामादास महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि त्याग और तपस्या की साकार प्रतिमूर्ति संत सुदामा दास महाराज संत समाज के गौरव थे। उन्होंने ईश्वर भक्ति के साथ गौ व संत सेवा का नया अध्याय लिखा था। जगतगुरु दयाराम देवाचार्य ने कहा कि संत सुदामादास ने गौ सेवा संत सेवा और विप्र सेवा का संदेश देकर भक्तों को सेवा का मार्ग प्रशस्त किया। महंत सांवरिया...