देवरिया, दिसम्बर 13 -- बरहज, हिंदुस्तान संवाद। बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आश्रम बरहज में पूर्वांचल के महान संत एवं समाज सुधारक बाबा राघवदास की जयंती शुक्रवार को बीआरडीबीडी पीजी कालेज में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा राघवदास और माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य प्रो. शम्भूनाथ तिवारी ने कहा कि बाबा राघवदास जी केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज को शिक्षित और संगठित करने वाले युगपुरुष थे। उनका योगदान पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए अमूल्य है। हम उनके आदर्शों को शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आगे ले जाने के लिए संकल्पित हैं। प्रो. आरती पाण्डेय ने कहा कि बाबा राघवदास जी का जीवन मानव सेवा, करुणा और त्याग का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने सम...