बरेली, अक्टूबर 3 -- यूपी के बरेली में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद हुए बरेली बवाल के बाद अब बीडीए ऐक्शन मोड में आ गया है। बवाल के दौरान तौकीर को शरण देने के आरोप में चर्चा में आए फरहत खां के फाइक इंक्लेव स्थित मकान पर शुक्रवार को कार्रवाई तय मानी जा रही है। बताया गया है कि मौलाना तौकीर ने इसी मकान में पनाह ली थी। बीडीए ने गुरुवार तक का समय देते हुए फरहत खां को मकान खाली करने का नोटिस दिया था। बीडीए सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इसके साथ बुलडोजर भी चल सकत है। बीडीए ने फरहत खां समेत कई अन्य आरोपियों की संपत्तियों की सूची तैयार कर ली है, जिनमें डॉ. नफीस, नदीम खान से जुड़े तमाम उपद्रवियों के नाम भी शामिल हैं। बीडीए की लिस्ट में होटल, मैरिज होम, शोरूम और आवासीय भवन भी शामिल हैं, जिन पर अवैध निर्माण के चलते कार्रवाई प्रस्तावित है। बीडीए उपाध्यक...