बरेली, दिसम्बर 14 -- बवाल को लेकर दर्ज कराए गए तीसरे मुकदमे में भी कोतवाली पुलिस ने विवेचना पूरी करके कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत 20 उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले भी बवाल से जुड़े दो मामलों में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर यह रिपोर्ट सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज कोमल कुंडू की ओर से दर्ज कराई गई थी। इसमें आईएमसी प्रमुख सौदागरान निवासी मौलाना तौकीर रजा खां, कंघीटोला के नफीस खां, बिहारीपुर करोलान के नदीम खान, बिहारीपुर मेमरान के मुनीर इदरीशी, नफीस खां के बेटे फरहान रजा खां, चक महमूद के फैजुल नवी, हजियापुर के आरिफ खां, चक महमूद निवासी आईएमसी के महानगर अध्यक्ष एवं पार्षद अनीस सकलैनी, बिहारीपुर के अफजाल बेग, फरीदापुर चौधरी के सफीले अहमद उ...