बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर रजा और उसके दामाद मोहसिन समेत दस लोगों के खिलाफ जमीन के विवाद को लेकर थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि ये लोग जमीन बेचने के लिए पीड़ित को सात साल से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके घर में घुसकर हमला किया। बता दें कि गुरुवार को इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी निवासी शाकिर बेग ने एसएसपी ऑफिस के सामने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी। इस मामले में शाकिर की बेटी लाएवा ने थाना इज्जतनगर में अपने पिता के भाई शारिक बेग, तौफीक बेग, शाहिद, साबिर बेग व शादिक बेग के अलावा मौलाना तौकीर रजा, उसके दामाद मोहसिन रजा, इकराम बेग, इरफान बेग और विक्की को नामजद किया है। लाएवा का आरोप है कि उसके पांचों चाचा ने अन्य आरोपियों से मिलकर जमीन जबरन हथियाने के लिए उनके पिता को भयभीत किया। घर में घुसकर महिल...