ढाका, दिसम्बर 24 -- मोहम्मद यूनुस राज में बांग्लादेश में हालात खराब हो चुके हैं। अब सभी को अगले साल फरवरी में होने वाले आम चुनाव का इंतजार है, जिसके बाद पड़ोसी देश को नई सरकार मिलेगी। इसी चुनाव के लिए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल के बाद बांग्लादेश वापस लौट रहे हैं। उनका स्वागत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जुट गए हैं। बीएनपी का लक्ष्य लंदन से 17 साल बाद लौट रहे रहमान के लिए आयोजित रैली में 50 लाख लोगों को इकट्ठा करने का है। यह शक्ति प्रदर्शन ऐसे समय हो रहा है, रहमान फरवरी में होने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री पद के लिए एक प्रमुख और मजबूत दावेदार के रूप में रहमान उभर रहे हैं। 60 साल के रहमान, लंबे समय से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेट...