नई दिल्ली, जून 16 -- इजरायल के साथ जंग के बीच ईरान के एक शीर्ष अधिकारी ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने इजरायल पर परमाणु बम गिराने की बात कही है। हालांकि, परमाणु बम को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। शुक्रवार को इजरायल के ईरान पर हमला करने के बाद से ही दोनों मुल्कों में संघर्ष शुरू हो गया है। तुर्किए टुडे के अनुसार, ईरान के सरकारी टीवी चैनल से बातचीत में ईरान के शीर्ष अधिकारी मोहसिन रेजाई ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमें कहा है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल करता है, तो हम भी परमाणु हथियार चलाएंगे।' रेजाई IRGC यानी इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स के जनरल और ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं।ईरान के साथ खड़ा है पाकिस्तान पाकिस्तान पहले ही ईरान को समर्थन दे चुका है।...