रांची, दिसम्बर 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के डोडमा गांव निवासी सगे भाई-बहन रचना कुमारी और रुपेश महतो, जो बीते 19 दिसंबर से लापता थे, सोमवार को सुरक्षित अपने घर लौट आए। उनके पिता रामकुमार महतो द्वारा थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराए जाने के बाद परिजनों और पुलिस ने तलाश शुरू की थी। काफी खोजबीन के दौरान यह जानकारी मिली कि दोनों भाई-बहन रांची के टाटीसिल्वे इलाके में किसी परिचित के घर रह रहे हैं। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और समझा-बुझाकर दोनों को अपने साथ घर ले आए। परिजनों के अनुसार, माता-पिता के बीच रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर ही दोनों ने घर छोड़ दिया था। घर लौटने के बाद माता-पिता ने ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न नहीं होने देने का आश्वासन दिया। बच्चों के सुरक्षित लौटने से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दु...