रांची, जनवरी 21 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा रेफरल अस्पताल परिसर से बुधवार दोपहर चोरों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस संबंध में सेरेंग टोली कुल्डा निवासी प्रशांत धान ने तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी गई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01 एफ 8237 है। प्रशांत धान ने आवेदन में बताया कि वह किसी काम से अस्पताल गया था और परिसर में ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब मिली। बताया जा रहा है कि चोरी की पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...