रांची, सितम्बर 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकरा थाना की पुलिस ने शनिवार को साप्ताहिक हाट से दो युवकों को 500 रुपये के चार जाली नोटों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए युवकों की पहचान साहेबगंज निवासी मो शेख और मो सईम अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक हाट में नकली नोट से सामान खरीद रहे थे। नोट संदिग्ध लगने पर दुकानदार ने तत्काल तपकरा थाना को सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता ने दोनों को धर दबोचा। पुलिस के पहुंचते ही युवकों ने नोट फाड़ दिया, परंतु पुलिस ने फटे टुकड़ों को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...