रांची, सितम्बर 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के उरमी मोड़ के पास अज्ञात बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक 27 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदाडीह गांव का निवासी था। वह अम्मा पंचायत के पकना बनईटोली में निर्माणाधीन लैंपस में राजमिस्त्री का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही अम्मा पंचायत के मुखिया मंजीत तोपनो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। तोरपा थाना पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। पुलिस अलाउद्दीन अंसारी को टक्कर मारनेवाली बाइक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...