रांची, दिसम्बर 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा के पूर्व मुखिया व प्रमुख समाजसेवी दिवगंत रामनरेश भगत की दशवीं पुण्यतिथि रविवार को सादगी से मनायी गयी। इस मौके पर उनके चित्र पर परिजनों समेत चाहनेवालों ने पुष्प चढ़ाकर श्रंद्धाजलि दी। परिजनों की ओर से स्व रामनरेश भगत की याद में गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कंबल का वितरण कमला देवी, कृष्णा भगत, रोशन जायसवाल, जागृति जायसवाल, आदित्य जायसवाल ने किया। स्व रामनरेश भगत विभिन्न धार्मिक संगठनों से भी जुड़े थे और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...