रांची, जनवरी 14 -- तोरपा, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को तोरपा थाना परिसर में दही-चूड़ा तिलकुट भोज का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक आयोजन में शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने चूड़ा, दही, गुड़ और तिलकुट का स्वाद लेकर पर्व की खुशियां साझा कीं। इस मौके पर तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव ने कहा कि तोरपा थाना क्षेत्र के लोग हमेशा से शांतिप्रिय रहे हैं और पुलिस प्रशासन को निरंतर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी क्षेत्र में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहेगा। थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एसआई अमरेन्द्र कुमार मंडल, रोशन खाखा, सोनाराम स्वांसी, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी,...