रांची, दिसम्बर 22 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत जोसेफ इंटर कॉलेज में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विशप विनय कंडुलना, प्राचार्य फादर तेज कुमार लिंडा, फादर बालधीर बारला, फादर अगापित डुंगडंग, फादर जेम्स धान, प्रो. थॉमस आइन्द तथा ममता वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रिसमस गीतों पर सभी झूमते नजर आए। वहीं, प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी धर्मप्रांत के विशप विनय कंडुलना उपस्थित थे। इस अवसर पर संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि क्रिसमस आनंद, आशा और प्रेम का पर्व है तथा इसका सबसे बड़ा संदेश प्रेम है। दुनिया...