रांची, दिसम्बर 12 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा थाना में मुकेश यादव ने शुक्रवार को नये थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। इसके पूर्व वे कर्रा थाना में सब इंस्पेक्टर थे। तोरपा के निवर्तमान थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम का तबादला कर्रा थाना प्रभारी के रूप में हुआ है। पदभार ग्रहण करने के बाद नये थाना प्रभारी मुकेश यादव ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकता है। जनता और पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाया जायेगा ताकि कोइ भी व्यक्ति थाना में अपनी समस्या लेकर बेहिचक मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...