धनबाद, जुलाई 13 -- तोपचांची। तोपचांची थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम युवक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार को पीड़िता की लिखित शिकायत पर आरोपी राजू अंसारी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया व पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक राजू अंसारी शुक्रवार को गांव पहुंचा और नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर गांव के समीप झाड़ियों की ओर ले गया। वहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध अवस्था में देखकर युवक को पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जुटने लगी। आरोपी की पहचान होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और परिजनों को गांव बुलाने की मांग करते हुए प्रद...