मेरठ, मई 27 -- मेरठ। लालकुर्ती में तोपखाना ग्राउंड के पास प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 10 लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। इस प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच एक विधायक ने समझौता कराया था, लेकिन इसके बावजूद घटना की गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की है। चर्चा है कि आरोपियों को एक नेता ने पुलिस के सामने सरेंडर करवाया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 24 मई को लालकुर्ती के तोपखाना में थार सवार अक्षय भारद्वाज पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगली ईशा थाना इंचौली पर कुछ युवकों ने हमला किया था। थार-रॉक्स गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने पांच राउंड गोलीबारी की थी और अक्षय की कार के शीशे तोड़ दिए थे। ...