पाकुड़, जनवरी 14 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के तोड़ाई में षटतिला एकादशी के अवसर पर लक्ष्मी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तोड़ाई नदी से 108 कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमें श्रद्धालु पूरे ग्राम का भ्रमण करते हुए लक्ष्मी मंदिर पहुंचे। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान इस्कॉन से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। लक्ष्मी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 24 प्रहर संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जो गुरुवार से प्रारंभ होकर शनिवार तक चलेगा। इस संकीर्तन में नदिया एवं बीरभूम से प्रसिद्ध कीर्तन मंडली बेबी बैशाख, कोयल पायल, संतोष मुखर्जी एवं प्रेमानंद दास बाबाजी का आगमन होगा। पूरे आयोजन में कीर्तन स...