लखनऊ, जनवरी 25 -- भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उप्र. की प्रांतीय बैठक कैसरबाग गांधी भवन सभागार में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और महासभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि सभी युवा, महिला व प्रदेश पदाधिकारियों को जिला प्रभारी बनाया जाएगा, जिससे महासभा मजबूत हो और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अहम भूमिका निभा सके। महासभा ने कई नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया। राकेश राठौर ने कहा कि अब हमारा समाज पूरी तरह से जाग चुका है। अब राजनीतिक क्षेत्र में अपने समाज को स्थापित करने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा, जब हम अपनी सेवाओं से आसपास के शोषित वर्गों की लड़ाई लड़े। उन्हें न्याय दिलाने में मदद करें। संचालन कर रहे उप्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने कह...