नैनीताल, सितम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीझील में रविवार को वार्षिक कयाकिंग और तैराकी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बच्चों-बुजुर्गों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। अलग-अलग आयुवर्ग में ओम तंवल, योमी चुफाल, शिवम, रक्षी, रजत, कुमकुम, नव्या, विहान, निखिल, मिथिलेश ने आदि जीत दर्ज की। नैनीताल एक्वेटिक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नासा) की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया। ब्रैस्टस्ट्रोक में 11 वर्ष से कक्षा 8 तक के पुरुष वर्ग में ओम तंवल और महिला वर्ग में योमी चुफाल प्रथम रहे। 9वीं से 12वीं तक पुरुष वर्ग में शिवम धपोला और महिला वर्ग में रक्षी रावत ने स्वर्ण पदक जीता। पुरुषों के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में रजत धपोला और महिला वर्ग में कुमकुम धपोला विजेता बने। फ्री स्टाइल में भी ओम तंवल और योमी चुफाल पहल...