प्रयागराज, जुलाई 7 -- नवजीवन तैराकी क्लब के तत्वावधान में हुई प्रशिक्षुओं की तैराकी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रविवार को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में जून में हुई नेशनल सी कयाकिंग एंड स्टैंड अप पैडलिंग चैंपियनशिप में पदक विजेता जेसिका आनंद और प्रशांत श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सचिव त्रिभुवन निषाद, पूर्व बास्केटबाल खिलाड़ी आरएस बेदी, उमंग अग्रवाल, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...