हापुड़, अगस्त 30 -- एलएन पब्लिक स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें कक्षा तीन से पांच तक, कक्षा छह से आठ तक और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कक्षा तीन से पांच तक के वर्ग में चंद्रशेखर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह से आठ के वर्ग में यश ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाा। कक्षा 9 से 12 के वग्र में पीयूष अव्वल रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में स्वींमिग कोच राजीव वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय तैराक रिया शर्मा ने बच्चों को तैराकी में अपने अनुभव को साझा किया। स्कूल के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। सचिव विनय त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के विकास के साथ साथ उनकी प्रतिभा को भी निखारते हैं। ...