देवरिया, अगस्त 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर वॉटर तैराकी प्रतियोगता में देवरिया के अक्षत साईं गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता है। 50 मीटर फ्री स्टाइल में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर उनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है। वह बेंगलुरू में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अक्षत साईं शहर के भीखपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर निकट निवासी विक्रम गुप्ता के बेटे हैं। अक्षत रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच वीरू यादव व निखिल मिश्रा के देख रेख में तैराकी का प्रशिक्षण लेतें हैं। 22 से 24 अगस्त तक आयोजित हुई लखनऊ में राज्यस्तरीय अंडर वॉटर तैराकी प्रतियोगता में अक्षत साईं ने प्रतिभाग किया था, जिसमें उन्होने फ्री स्टाइल 50 मीटर में शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता...