अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। वाराणसी के सिगरा स्टेडियम स्वीमिंग पूल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। बुधवार को एएमयू के स्वीमिंग पूल में ट्रायल हुआ। अलीगढ़ मंडल के सब जूनियर, जूनियर बालक, बालिका वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें अर्सालन उस्मानी, बिलाल काजमी, आदित्य, आहिल नावेद उस्मानी के अलावा प्रशिक्षक सुहैल फारुकी, टीम मैनेजर एस कासिफ नकवी हैं। प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई तक होगी। इधर, जनपद व मंडल स्तरीय बॉक्सिंग टीम का ट्रायल क्वार्सी स्टेडियम में होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग बालिका प्रतियोगिता का जिला स्तरीय ट्रायल 17 जुलाई व मंडल स्तरीय ट्रायल 18 जुलाई को सुबह 11 बजे होगा। प्रतियोगिता 21 से 13 जुलाई तक मथुरा में होगी।

हिंदी ...