जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित स्विमिंग पुल में रविवार को आयोजित 18वीं झारखंड राज्य जूनियर व सब-जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में प्रतिभागी जलवीरों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में टाटा स्टील के तैराकों का दबदबा देखने को मिला। ब्वॉयज ग्रुप में टाटा स्टील के दिग्विजय चौहान ने बेस्ट स्वीमर का खिताब अपने नाम किया। बॉयज ग्रुप डी में आदित्य सिंह (टाटा स्टील), ग्रुप सी में अर्णव आनंद (जामताड़ा) और ग्रुप जी में नीलेश कुमार (हजारीबाग) ने बेस्ट स्वीमर के रूप में चमक बिखेरी। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी के ग्रुप 2 में आतसी कुमारी (रांची), ग्रुप ए में जेनिफर सुगम (टाटा स्टील), ग्रुप सी में ऋचा साहू (टाटा स्टील) और गवर्नमेंट कैटेगरी में स्नेहा मजूमदार (टाटा स्टील) ने बेस्ट स्वीमर का खिताब अपने नाम किया। प...