नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ती ईंधन कीमतों और पर्यावरण को लेकर जागरूकता के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ी है। इसी को देखते हुए कंपनियां अलग-अलग बजट सेगमेंट में नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही हैं। आने वाले समय में बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और यामाहा भारतीय मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाली हैं। आइए जानते तीनों कंपनियों के ऐसे ही मोस्ट-अवेटेड इलेकट्रिक स्कूटरों के बारे में विस्तार से।बजाज चेतक फेसलिफ्ट बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak के नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। मौजूदा समय में बजाज चेतक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शामिल है। कई बार सेल्स चार्ट में टॉप पर भी रही है। नई जनरेशन च...