बदायूं, सितम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की सभी तैयारियां शुक्रवार शाम तक पूर्ण कर ली गयीं। परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू होगी और कल संपन्न होगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाएगी। दो दिन आयोजित परीक्षा में कुल 39,360 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के लिए शहर में 24 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार के लिए दिन भर सीटिंग प्लॅान तैयार करने का काम जारी रहा। शाम तक सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं। परीक्षा छह एवं सात सितंबर के लिए दो पालियों में होगी। डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देश पर सभी केंद...