बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- तैयारी पूरी, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख करेंगी झंडोतोलन चेवाड़ा, निज संवाददाता । 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सरकारी कार्यालयों व स्कूलों को सजाया-संवारा गया है। बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में सुबह नौ बजे प्रखंड प्रमुख इंदु देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद अन्य कार्यालय में तिरंगे को सलामी दी जाएगी। नगर पंचायत मुख्यालय में चेयरमैन लट्टू यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...