हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। उ.प्र प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी,आज और कल दो दिन प्रारंभिक आर्हता परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित कराई जाएगी। शुक्रवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। 17 परीक्षा केंद्रों पर दोनों दिन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर तैयारियों को केंद्रों पर अंतिम रुप दिया गया। पिछले कई दिनों से प्रांरभिक अर्हता परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही थी। परीक्षा में दूर दराज जनपदों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को लेकर पिछले दिनों ही सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः दस बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा ...